Friday, October 17, 2025
HomeUncategorizedक्राइमदेश के ऊपर अभद्र भाषा का प्रयोग कर सोशल साइट पर वीडियो...

देश के ऊपर अभद्र भाषा का प्रयोग कर सोशल साइट पर वीडियो वारल करने वाले अभियुक्त नसीम को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मछलीशहर/जौनपुर (राष्ट्र की परम्परा)
देश के ऊपर अभद्र भाषा का प्रयोग कर सोशल साइट पर वीडियो वारल करने वाले अभियुक्त को थाना मछलीशहर, जौनपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया और मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है । 27 अक्टूबर2021 को नसीम पुत्र रजई निवासी ग्राम सादीगंज उत्तरी कस्बा मछलीशहर थाना मछलीशहर जौनपुर द्वारा देश के सम्बन्ध में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए एक वीडियों सोशल साइट पर वायरल किया गया, जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना मछलीशहर में मुकदमा अपराध संख्या 261/2021 धारा 153b,295ए भादवि पंजीकृत किया गया । थाना मछलीशर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त अभियुक्त नसीम पुत्र रजई निवासी ग्राम सादीगंज उत्तरी कस्बा मछलीशहर थाना मछलीशहर जौनपुर को पुलिस हिरासत में लेकर कार्यवाही की।
तो वही दूसरी वीडियो भी वायरल हुई जिसमें अभियुक्त पूरे भारत वाशियों,हिंदुस्तान वाशियों से अपने द्वारा किये गए आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग की वजह से सर्मिन्दा भी है उसने हाथ जोड़ लोगों से माफ़ करने की अपील भी की उसने बताया कि वह शराब के नशे में यह अपसब्द बोला,एक वीडियो में देखा गया कि उसकी माँ ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे बेटे को शराब पिलाने के बाद उसे उसका कर देश के बारे में टीका टिप्पणी करने को कहा जिसकी वजह से उसने ऐसा कहा मेरा बेटा पहले ऐसा न था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments