
- 11वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर “पृथ्वी एक, स्वास्थ्य के लिए योग” थीम पर जनपद में योगाभ्यास भव्य आयोजन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास का भव्य आयोजन हीरालाल इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने शिरकत की और योग के महत्व पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि के रूप में धनघटा विधायक गणेश चंद्र चौहान और मेंहदावल विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी भी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्रीमती गौतम ने कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि यह मन, आत्मा और प्रकृति के बीच संतुलन स्थापित करता है। उन्होंने सभी से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि योग दिवस पर लोगों का उत्साह इसके जीवटता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि योग साधना किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं, बल्कि यह सम्पूर्ण मानवता के लिए प्रकृति का उपहार है।
कार्यक्रम में मंडलायुक्त बस्ती मंडल बस्ती अखिलेश सिंह, जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने योगाभ्यास किया। इस अवसर पर स्काउट-गाइड, एनसीसी के छात्र-छात्राएं और भारी संख्या में संभ्रांतजन और सम्मानित जनता ने भाग लिया।
इसीक्रम में जनपद के समस्त तहसीलों, नगर पालिका, नगर पंचायत और ब्लॉकों में भी योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन आयोजनों में भी बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और योग के महत्व को समझा।
More Stories
ज्ञान का पर्व: गुरु पूर्णिमा
सैनिक सम्मेलन एवं अपराध समीक्षा गोष्ठी सम्पन्न: आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस अधीक्षक ने दिए सख्त निर्देश
संदिग्ध परिस्थिति में मौत से मचा हड़कंप