घुघली के ब्रह्मस्थान मठ जोगिया के महंत व विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री हैं बालक दास
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। घुघली क्षेत्र के जोगिया गांव स्थित ब्रह्मस्थान मठ के महंत एवं विश्व हिंदू महासंघ के जिला प्रभारी व प्रदेश मंत्री महंत बालक दास को शुक्रवार को रावत मंदिर अयोध्या का महंत नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति संतों एवं महंतों की सर्वसम्मति से की गई।
रावत मंदिर के पूर्व महंत स्व. राममिलन दास के निधन के बाद शुक्रवार को उनकी तेरहवीं के अवसर पर बड़ी संख्या में साधु-संतों और भक्तों की उपस्थिति में धार्मिक परंपरा के अनुरूप कंठी, चादर और तिलक देकर बालक दास को विधिवत रूप से रावत मंदिर का महंत बनाया गया।
इस अवसर पर अयोध्या की छोटी छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास, राजर्षि रामनयन दास रामायणी, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, महंत रामदास, घुघली के पूर्व चेयरमैन बीरेंद्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अनुज कुमार तिवारी, पत्रकार जितेंद्र सिंह, बृजेंद्र पांडेय पिंटू, ग्राम प्रधान चतुर्भुजा सिंह सहित अनेक गणमान्य संत, महंत और श्रद्धालु मौजूद रहे।
यह उल्लेखनीय है कि ब्रह्मलीन महंत स्व. राममिलन दास ने अपने जीवनकाल में ही 12 जुलाई 2022 को महंत बालक दास को अपना शिष्य बनाकर रजिस्टर्ड वसीयत के माध्यम से उत्तराधिकारी महंत घोषित किया था। उनकी कर्मनिष्ठा, निष्ठा और सेवा भावना से प्रभावित होकर उन्हें यह दायित्व सौंपा गया था।महंत बालक दास के रावत मंदिर के महंत बनने से क्षेत्र के संत समाज और श्रद्धालुओं में हर्ष की लहर है। माना जा रहा है कि उनके नेतृत्व में मंदिर की धार्मिक परंपरा और सामाजिक सेवा की धारा और भी सशक्त होगी।
