भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
भाटपार रानी तहसील क्षेत्र स्थित ग्राम सरया के निवासी एवं पोस्टमास्टर राघवेंद्र सिंह की छोटी पुत्री जो रत्नेश सिंह की छोटी बहन साक्षी सिंह हैं ने अपने कठिन पढ़ाई एवं लगन के दम पर NEET परीक्षा के सेकंड अटेंप्ट में क्लियर कर परिवार एवं क्षेत्र का मान खुद के कठिन परिश्रम के जरिए बढ़ाए हैं
वहीं इनका अपने क्षेत्र स्थित मेडिकल कालेज गोरखपुर में ही शिक्षा हेतु गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में सीट एलॉट हुआ है इस हेतु परिवार एवं समाज के साथ साथ उनके अनेक शुभचिंतकों ने साक्षी के इस उपलब्धि पर उनको अपनी बहुत सारी शुभकामनाए दी हैं।साक्षी की माता जी देवरिया मीर में बीपीएम के पद पर तैनात हैं। वहीं इस सफलता पर परिवार के राम एकबाल राय जिला अध्यक्ष,नरेंद्र राय छितौनी भाजयुमो पड़री मण्डल, राहुल सिंह बनकटा मण्डल भाजयुमो, प्रशांत तिवारी भाटपार रानी सहित अन्य अनेक गणमान्य लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त कर बधाई दीए हैं।
More Stories
रामलीला समिति के तत्वावधान में भरत मिलाप का निकाला गया भव्य शोभायात्रा
चाइनीज लहसुन पर प्रतिबंध के बाद भी विक्रय किए जाने पर होगी कार्रवाई
रोजगार मेले का होगा आयोजन