सलेमपुर नगर के सोहनाग रोड में हो चुके है बड़े-बड़े गढ्ढे
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) नगर पंचायत सलेमपुर के सोहनाग रोड पर भारी जल जमाव महीनो से हुआ है । जब भी हल्की बारिश भी होती है तो यह रोड जल मग्न हो जाता है। जिससे राहगीरों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ता है । यह रोड सलेमपुर को सोहनाग, बठठा,बरहज, भागलपुर को जोड़ने के मुख्य मार्ग है इस रोड से लगभग पच्चासो गांव के लोग यात्रा करते है यह रोड सलेमपुर के सबसे व्यस्त रोड़ों में से एक है ।लेकिन इस रोड की दुर्दशा पर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी, नेता की नजर नहीं पड़ रही है ।जबकि प्रदेश सरकार के प्रमुख योजनाओं में रोड को गढ्ढा मुक्त करना मुख्य योजना है ।इस रोड के जल जमाव निकासी के लिए पूर्व में उपजिलाधिकारी एवं अधिशसी अभियंता को कुछ लोगो द्वारा अवगत भी कराया गया है लेकिन अभी तक इस जल जमाव निकासी को लेकर कोई भी कार्य नहीं किया गया ।
इस रोड में जल जमाव से बने गढ्ढे के कारण आए दिन मोटर साईकिल चालक गिर कर चोटिल हो रहे है । इस रोड के गढ्ढे के वजह से कई ई रिक्शा भी पलट चुके है जिसमे लोग चोटिल हो चुके है ।इस प्रकरण में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के नेता सतीश कुमार ने उपजिला अधिकारी सलेमपुर से वार्ता कर इस समस्या का जल्द से जल्द हल निकालने का आग्रह किया अन्यथा की दृष्टि में कार्यकर्ता के साथ सड़क को जाम कर आंदोलन करने की बात कही ।
More Stories
अनुराग सिंह बने आइडियल पत्रकार संगठन के तहसील अध्यक्ष
गोन्हिया छपरा गांव के बाहर सड़क के किनारे शव मिलने से सनसनी
थल सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर