सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्टार प्लस योजना अंतर्गत आयोजित हुआ भौतिक सत्यापन कार्यक्रम
चितरंगी/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्टार प्लस योजना अंतर्गत जिले में स्थापित एकमात्र रोबोटिक्स लैब का भौतिक सत्यापन गुरुवार को शासकीय सीएम राइज मॉडल स्कूल चितरंगी में किया गया।
इस दौरान जिले की टीम द्वारा जिले में स्थापित एकमात्र रोबोटिक लैब का भौतिक सत्यापन किया गया जिसमें जिला ई गवर्नेंस मैनेजर संजय विश्वकर्मा, जिला प्रोग्रामर, जिला शिक्षा केन्द्र सिंगरौली राजेश कुशवाहा, जिला आईटी कोऑर्डिनेटर डॉ. अरुण चतुर्वेदी, विकास खण्ड चितरंगी विज्ञान प्रभारी अंशुमान सिंह द्वारा भौतिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान टीम द्वारा प्रशिक्षुओं के साथ बैठक की गई। जहां प्रशिक्षकों ने टीम को रोबोटिक्स का संचालन कर दिखाया। इसके साथ ही प्रशिक्षण प्राप्तकर्ताओं ने उपस्थित छात्र-छात्राओं में भी रोबोटिक्स के संचालन की विधि सिखाया।
इस दौरान जिला ई-गवर्नेंस मैनेजर संजय विश्वकर्मा ने कहा कि दुनिया तेजी से साइंस की ओर बढ़ रही है ऐसे में आने वाली नई पीढ़ी को साइंस के साथ जुड़ना होगा।
विद्यालय के प्राचार्य अशोक सिंह ने कहा कि हमारे सामान्य जीवन में हर जगह विज्ञान का प्रयोग होता है। ऐसे में रोबोटिक्स के ज्ञान से निश्चित तौर पर हम विज्ञान की दुनिया से जुड़ जाएंगे। आज भारत विज्ञान व तकनीक के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है। विज्ञान के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्र-छात्राओं का रुझान इसमें देखने को मिल रहा है। इस दौरान रोबोटिक लैब इंचार्ज अश्विनी बैस, सत्यकाम तिवारी, सुरेश प्रजापति, प्रेमलाल सिंह, सौरभ श्रीवास्तव आदि ने छात्रों को विस्तार पूर्वक समझाया।
More Stories
डेंगू प्रबंधन पर विशेष जोर दे डॉक्टर-दिव्या
ई-कंटेंट क्षेत्र से पूरी दुनिया है मुट्ठी में: प्रो. पूनम टण्डन
तक्षशिला ई-लाइब्रेरी उद्घाटन ई-कंटेंट क्षेत्र से पूरी दुनिया है मुट्ठी में: पूनम टण्डन