December 4, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ग्राम प्रधान के ऊपर लगा फर्जी भुगतान करने का आरोप

ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा)
विकासखंड ठेकमा की ग्राम पंचायत मुड़हर के ग्रामीणो ने बुधवार को विकासखंड परिसर में पहुंचकर खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा, वहीं ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान अजय कुमार सरोज के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा की ग्राम प्रधान अजय कुमार सरोज व सचिव मनोज कुमार के द्वारा सीसी रोड, नाली, हैंड पंप मरम्मत के नाम पर कई लाख रुपए का फर्जी तरीके से भुगतान कर लिया गया है, जबकि मौके पर कोई कार्य हुआ ही नहीं है। और तो और नाली बनाकर खुला छोड़ दिया गया है ना ही उस पर ढक्कन लगा है। आए दिन ग्रामीण व बच्चे स्कूल जाने में गिरकर चोटिल हो जाते हैं ग्रामीणों को तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।
वही ज्ञापन सौपकर योगेश कनौजिया ने बताया की खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र दे दिया गया हैं, जांच का आश्वासन मिला है।
वही खंड विकास अधिकारी ठेकमा आलोक कुमार सिंह के द्वारा बताया गया मामला संज्ञान में आया है जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर पूर्व प्रधान लालू यादव ,रमेश सरोज, कल्लू कुमार,राजेश कुमार,एजाज अहमद,राजाराम ,कमलेश यादव,अरुण ,आकाश,विभा कन्नौजिया , मुन्नी लाल गौड़, अस्मिन,रामप्रवेश यादव सैकड़ो की संख्या ग्रामीण उपस्थित रहे हैं l