

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने रविवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर कुलपति ने विश्वविद्यालय में जारी शैक्षणिक गतिविधियों, विभिन्न विभागों की प्रगति तथा राष्ट्रीय और वैश्विक रैंकिंग में प्राप्त विशिष्ट उपलब्धियों से मंत्री को अवगत कराया।
भेंटवार्ता के दौरान
कुलपति ने ‘पीएम-उषा’ योजना के अंतर्गत क्रियान्वित किए जा रहे शैक्षिक विकास प्रोजेक्ट्स की विस्तृत जानकारी भी साझा की, जिस पर मंत्री ने संतोष व्यक्त किया।
कुलपति प्रो. टंडन ने विश्वविद्यालय में शिक्षकों एवं कर्मचारियों की आवासीय समस्याओं को देखते हुए मल्टी स्टोरी आवासीय भवन निर्माण का प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया। मंत्री श्री उपाध्याय ने इस प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की और आवश्यक समर्थन का आश्वासन दिया। साथ ही, विश्वविद्यालय के वेतन मद में राज्य सरकार के सहयोग से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा हुई, जिसमें मंत्री का रुख सहानुभूतिपूर्ण एवं सहयोगात्मक रहा।
इस अवसर पर कुलपति ने मंत्री को विश्वविद्यालय के आगामी दीक्षांत समारोह में आमंत्रित करते हुए, उनकी गरिमामयी उपस्थिति का अनुरोध भी किया।
More Stories
भाजपा सरकार किसान, मजदूर, छात्र और कर्मचारी विरोधी: विधायक रिजवी
सड़क हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल,रेफर
पंचायत चुनाव की आहट! गांव-गांव प्रधानी की हलचल हुई तेज