
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की यादगार बनाने के उद्देश्य से कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल, राज्यपाल उत्तर प्रदेश के मार्गदर्शन में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर द्वारा सप्त दिवसीय विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। इसीक्रम में शुक्रवार को अपराह्न 4:00 बजे कला संकाय के सामने बाईं ओर नवनिर्मित स्वामी विवेकानंद योग वाटिका का उद्घाटन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन जी के कर कमलो के द्वारा किया गया। स्वामी विवेकानंद आधुनिक भारत में योग को वैश्विक पटल पर स्थापित करने वाले अग्रणी योगाचार्यों में से एक थे। अपने नव्य भव्य और सुसज्जित रूप में इस योग वाटिका में छात्र-छात्राओं के बैठने, खाली समय में अध्ययन तथा योग आदि के लिए उपयुक्त स्थान विकसित किया गया है। ललित कला विभाग के डॉ. गौरी शंकर चौहान के नेतृत्व में विभाग के छात्रों ने वाटिका के चारदीवारी पर बहुत सुंदर मुरल पेंटिंग एवं कलाकृतियां उकेरी हैं। इस वाटिका के निर्माण में विश्विद्यालय के इन छात्रों के सराहनीय भूमिका रही। कुलपति जी के निर्देशन में इस वाटिका को बहुउद्देशीय बनाने का लक्ष्य रखा गया था। इस अवसर पर कुलपति प्रो. टंडन ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का संपूर्ण जीवन योग के मूल दर्शन पर ही आधारित है। छात्रों को इस स्थान पर उनके दिव्य व्यक्तित्व की अनुभूति होगी। इस वाटिका के निर्माण के लिए प्रो. अनुभूति दुबे, डॉ. सत्यपाल सिंह, डॉ. आमोद कुमार राय एवं डॉ. रामवंत गुप्त की टीम बनाई गई थी। लगभग पंद्रह दिनों की मेहनत के बाद आज यह वाटिका काफी सुसज्जित रूप में सामने आई।
उदघाटन करते हुए कुलपति प्रो. पूनम टंडन जी ने कहा कि इस वाटिका के उद्घाटन से हम समाज में प्रत्येक व्यक्ति के भीतर योग के प्रति जन जागरूकता के अपने उद्देश्य में एक कदम और आगे बढ़ गए हैं।
इस अवसर पर प्रो. दिनेश यादव, प्रो. शांतनु रस्तोगी, प्रो. विनय सिंह, प्रो. राजवंत राव, प्रो. संदीप दीक्षित, प्रो. सुग्रीवनाथ तिवारी, डॉ. विनय सिंह, धीमन प्रसाद, रवि निषाद, जय मंगल राव, प्रो. हिमांशु पाण्डेय, प्रो ऊषा सिंह, डॉ देवेंद्र पाल, डॉ. कुशलनाथ मिश्र, डॉ. संजय तिवारी आदि उपस्थित थे।
More Stories
ज्ञान का पर्व: गुरु पूर्णिमा
सैनिक सम्मेलन एवं अपराध समीक्षा गोष्ठी सम्पन्न: आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस अधीक्षक ने दिए सख्त निर्देश
संदिग्ध परिस्थिति में मौत से मचा हड़कंप