
भागलपुर /देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। देवरिया, पिंडी, बेल्थरा के रास्ते पर आए दिन छोटे-मोटे एक्सीडेंट हो रहा है, जिसका फायदा चौक चौराहे पर दलाल किस्म के लोग उठा रहे हैं। तीन मोहानी से लेकर चौराहे तक खतरे को दावत दे रहे रोड पर खड़े ये वाहन। आपको बता दे की शादी, विवाह का अवसर चल रहा है, काफी वाहनों का आना-जाना है। बालू लदे ट्रक, ठेला, ई रिक्शा इत्यादि रोड पर खड़ा कर दे रहे हैं जबकिं सड़क किनारे झाड़ियां हैं और तेज गति से आती हुई गाड़ियां झाड़ियों के वजह से दिखाई नहीं देती है जिससे एक्सीडेंट हो जाता है। इस सड़क दुर्घटना का फायदा कुछ सुरक्षा कर्मी और दलाल किस्म के लोग नुकसान से ज्यादा भरपाई करवा कर अपनी जेब भर रहे हैं। वही इन वाहनों के रोड पर काफी लंबे समय तक खड़े रहने से आवागमन भी बाधित हो रहा है। तीन मोहानी पर रॉन्ग साइड से गाड़ियां आ रही है। जहां पर परिवहन निगम या पीडब्ल्यूडी के तरफ से कोई संकेतांक रूपी बोर्ड देखने को नहीं मिल रहा है, जिसको जिस साइड से मन कर रहा है उधर से आ रहा हैं और जा रहा है। चौराहे पर देखेंगे तो दबंगई से दुकान सड़क पर ही लग रखें है कुछ दुकानदार जिससे राहगीरों को गाड़ियां पार्क करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन मौन होकर सब देखता रहता हैं।
More Stories
भीमहर गांव में महिला से मारपीट, पति सहित कई पर गंभीर आरोप
ब्रेकिंग नदी में डूबने से तीन युवको की दर्दनाक मौत
सिकंदरपुर थाना गेट के सामने आग लगने से दो दुकानों में भीषण नुकसान, हजार से अधिक की संपत्ति जलकर राख