June 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर घायल युवक गंभीर

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के भरथुआ चौराहे के समीप देवरिया से आते समय अज्ञात वाहन के ठोकर से बाइक सवार चोटिल हो गया। लोगों ने आनन फानन में आसपास के लोगों ने घायल युवक को सीएचसी लाए, जहां डॉक्टर ने उपचार किया। भाटपार थाना के ग्राम लाखोपार निवासी दुर्गेश शर्मा पुत्र अवध बिहारी मंगलवार की शाम देवरिया के तरफ से अपने घर भाटपार रानी जा रहे थे। वे अभी भरथुआ चौराहे से दो सौ मीटर आगे पहुंचे ही थे कि एक अज्ञात वाहन ने पीछे से उन्हें ठोकर मार दी। जिससे अचेत होकर वो गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास घायल अवस्था में उन्हें सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया।