
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के भरथुआ चौराहे के समीप देवरिया से आते समय अज्ञात वाहन के ठोकर से बाइक सवार चोटिल हो गया। लोगों ने आनन फानन में आसपास के लोगों ने घायल युवक को सीएचसी लाए, जहां डॉक्टर ने उपचार किया। भाटपार थाना के ग्राम लाखोपार निवासी दुर्गेश शर्मा पुत्र अवध बिहारी मंगलवार की शाम देवरिया के तरफ से अपने घर भाटपार रानी जा रहे थे। वे अभी भरथुआ चौराहे से दो सौ मीटर आगे पहुंचे ही थे कि एक अज्ञात वाहन ने पीछे से उन्हें ठोकर मार दी। जिससे अचेत होकर वो गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास घायल अवस्था में उन्हें सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया।
More Stories
कृषकों की समस्याओं को तत्काल निस्तारित करने के दिए निर्देश
सिंगापुर भेजने के नाम पर 25 लाख की ठगी, कोतवाली पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
सार्वजनिक नाला पर अतिक्रमण रोकने के सम्बंध में ग्रामोंणो किया विरोध