
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)।
नानपारा कोतवाली क्षेत्र के मुलीमपुर के पास नेशनल हाईवे पर गुरुवार तड़के सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें वसीम अहमद उम्र लगभग पच्चीस वर्षीय व गुलाम रसूल निवासी अडगोडवा थाना रूपईडीहा बाइक से बहराइच जा रहे थे। डिहवा पेट्रोल पम्प के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर सवार तीसरा युवक मुजीब, निवासी सिंधौरा, गंभीर रूप से घायल हो गया जिसपर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिये मर्चरी भेजा गया, जबकि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक वसीम के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। इस सम्बन्ध में कोतवाली नानपारा प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह से बात करने पर बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है शव को पीएम के लिये और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
More Stories
ज्ञान का पर्व: गुरु पूर्णिमा
सैनिक सम्मेलन एवं अपराध समीक्षा गोष्ठी सम्पन्न: आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस अधीक्षक ने दिए सख्त निर्देश
संदिग्ध परिस्थिति में मौत से मचा हड़कंप