
भाटपार रानी/ देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बनकटा थाना क्षेत्र में स्थित बनकटिया दुबे विद्युत उपकेंद्र के समीप पोखरे के पास स्थित मंदिर पर श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा एवं इक्कीस कुंडी श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ ध्वजा पूजन एवं ध्वज स्थापन कार्यक्रम ग्राम प्रधान चंदन शर्मा, पूर्व ग्राम प्रधान हरिओम दुबे,क्षेत्रीय प्रबुद्ध जन एवं आसपास के ग्रामीण जन के सहयोग से दोपहर के समय किया गया जहां पूजनोपरांत ध्वजा स्थापित कर यज्ञ एवं मूर्ति स्थापन प्राण प्रतिष्ठा हेतु संभावित तिथि जून माह में 03/06 /025 रखते हुए यह तय किया गया कि ग्राम प्रधान चंदन शर्मा के नेतृत्व में शीघ्र ही यज्ञ कमेटी के गठन की रूप रेखा तय कर वास्तविक तिथि निर्धारित कर ली जाएगी। बताते चलें कि करीब दो दशक पूर्व में इस स्थान पर सफल रूप से यज्ञ का आयोजन कर चुके राम सेवक दास जी महराज के विशेष सान्निध्य में ध्वज पूजन अर्चन एवं स्थापन का कार्य किया गया। वहीं पूजा में यजमान के रूप में ग्राम प्रधान चंदन शर्मा, लालाबाबू दुबे, हरे राम दुबे आदि सपत्नीक शामिल रहे उपस्थित अन्य करीब सैकड़ों लोगों में राघव जी दुबे, पूर्व ग्राम प्रधान हरिओम दुबे, मनोज कुमार दुबे, अमरनाथ दुबे, अंकित दुबे एवं नगेंद्र यादव प्रताप छापर क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा प्रदीप यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य, सुभाष दुबे, विकाश यादव मैनेजर यादव बलिराम यादव लल्लन यादव हरे राम यादव आदि सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी स्त्री पुरुष युवा एवं युवतियों सहित तमाम महिलाएं भी शामिल रहीं।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम