February 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

तुर्कपट्टी पुलिस ने फ्लैग मार्च करके शांति की अपील की, विभिन्न चैराहे से गुजरे बड़ी संख्या में रिजर्व सुरक्षा बल

राजापाकड़/कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)17 जनवरी..

तुर्कपट्टी।आसन्न विधानसभा चुनाव व कोरोना गाइडलाइन के पालन के मद्देनजर तुर्कपट्टी पुलिस व रिजर्ब बल ने विभिन्न कस्बों, बाजार व प्रमुख चौराहों पर फ्लैगमार्च कर आमजन से सहयोग की अपील की। 


सोमवार को दपोहर बाद थानाध्यक्ष जेपी पाठक के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च थाना परिसर से छहूँ,रुदवालिया,महुअवा कारखाना,गुरवलिया बाजार,जोकवा,देवपोखर,गुरवालिया,राजापाकड़ बाजार में पहुंचा। फ्लैग मार्च के दौरान बाजार व कस्बों में उपस्थित आमजन से अपील किया कि एसओ ने  कोरोना गाइड लाइन का पालन सभी के लिए जनहित में बेहद आवश्यक है। नियमित मास्क का प्रयोग, भीड़भाड़ वाले जगहों से दूरी इससे बचाव का तरीका है। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए शांति की अपील करते हुए कहा कि जनता निर्भीक रहे, अराजकतत्व पुलिस की रडार पर हैं, शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसआई आकाश गिरी,गिरधारी यादव,आशुतोष जायसवाल,कांस्टेबल दिनेशचन्द यादव,बिश्वनाथ ठकुराई,अरविंद राय, विनोद यादव,संजय यादव,सोनू,अनुराग सिंह,दीपचंद्र,संदीप तथा महिला कांस्टेबल साधना गिरी,अंजलि सिंह,सृष्टि,शालू सहित रिजर्व बल के जवान मौजूद रहे।

संवादाता कुशीनगर…