प्रयागराज(राष्ट्र की परम्परा)। प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्य प्रशिक्षण योग्यता डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड) 2024 में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया मंगलवार को समाप्त हो रही है।
आवेदन करने वाले इसके सापेक्ष 23 अक्टूबर तक आनलाइन शुल्क जमा कर सकते हैं और आवेदन का फाइनल प्रिंटआउट लेने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर निर्धारित है।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) उत्तर प्रदेश के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के अनुसार आनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए तिथि एक बार बढ़ाई जा चुकी है। ऐसे में प्रवेश चाहने वाले अभ्यर्थियों को मंगलवार तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लेना चाहिए।
ज्ञात हो प्रदेश के 66 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट), एक सीटीई कालेज वाराणसी तथा 2,974 निजी डीएलएड संस्थानों में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू हुई थी। जिसकी आज मंगलवार को अंतिम तिथि है।
More Stories
फंदे से लटक कर युवक ने दी जान
पुलिस मुठभेड़ में लूट में वांछित एक शातिर गैंगेस्टर घायल
तेज रफ्तार वाहन का ठोकर लगने से बाइक सवार महिला की गिरकर हुई मौत