September 13, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कबड्डी प्रतियोगिता में टीकर व सतराव की टीम का रहा दबदबा

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) 68वीं विद्यालयी तहसील स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता बाबा इंद्रमणि जनता उ. मा. विद्यालय टीकर के खेल परिसर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य संघ के जिला अध्यक्ष माधव प्रसाद सिंह व जिला क्रीड़ा सचिव संजय शाही, राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ शेष नाथ चौहान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस तहसील स्तरीय कब्बड्डी प्रतियोगिता में राजकीय हाई स्कूल बड़कागांव, श्रीअनंत इंटर कॉलेज सतराव, ज्ञान प्रकाश इण्टर कॉलेज भलुअनी, कृषक इण्टर कॉलेज गड़ेर और आयोजक विद्यालय टीकर से 14, 17 व 19 वर्षीय बालक/बालिका वर्ग की टीमों ने प्रतभाग किया।
19 वर्षीय बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में 33/24 से गड़ेर ने ज्ञान प्रकाश की टीम को हराया और अंडर 17 बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में 18/16 से सताराव ने टीकर को हराया, और इसी आयु वर्ग की बालिका टीम ने फाइनल में टीकर ने बड़कागांव को 32/12 के अंतर हराया। वहीं 14 वर्षीय बालिका और बालक वर्ग में टीकर की टीम विजयी रही।
बरहज तहसील क्रीड़ा प्रभारी डॉ. शेष नाथ चौहान ने बताया कि फाइनल मुकाबले में विजेता और उपविजेता टीमों में से अच्छे खिलाड़ियों को चयन किया गया, जिसमें अधिकतर खिलाड़ी टीकर और सतारावं से है। सभी चयनित खिलाड़ी जनपद में होने वाले प्रतियोगिता में बरहज तहसील का प्रतिनिधित्व करेंगें।
इस दौरान निर्णायक के रूप में डॉ शेष नाथ चौहान, राकेश सोनकर, सतीश चंद, पुष्पेंद्र कुमार दुबे, त्रिपुरारी शुक्ल , पुंकेश चौहान, महेंद्र प्रसाद ,गौरांग मंगल घोष सुनील दुबे , विमलेश चौहान , दिनेश चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।