March 22, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

तीन लेखपालों को मिला प्रस्सति पत्र

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा )।फॉर्मर रजिस्ट्री, एग्री स्टैक, ई खसरा पड़ताल, सहित राजस्व विभाग के कार्यों को समय से पूर्ण करने पर तीन लेखपालों को तहसील सभागार में सम्मानित किया गया ।
गुरुवार को उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार और तहसीलदार अजय यादव ने लेखपाल सूर्यकांत, मिथलेश कुमार व प्रशिक्षु लेखपाल रवि शुक्ला को जिलाधिकारी द्वारा प्रदत्त प्रशंसा पत्र प्रदान किया। तहसीलदार अजय यादव ने बताया कि अपने दायित्वों का समय से निर्वहन करने पर तहसील क्षेत्र के तीन लेखपालों को प्रशंसा प्रमाण पत्र दिया गया है।उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार ने अन्य राजस्व कर्मियों सहित लेखपालों को निर्देशित किया कि जनता के बीच अपनी स्वच्छ छवि बनाए और जनहित के कार्यों को समय से पूर्ण करे। इस अवसर पर नायब तहसीलदार हरिशंकर पटेल सहित तमाम राजस्व विभाग के कर्मी मौजूद रहे।