लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)कांग्रेस ने नई रणनीति के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं को 18 दिसंबर को लखनऊ आने का आह्वान किया है। इस दिन वह विधानसभा भवन का घेराव करेगी।पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष जयदीप त्रिपाठी ने कहा कि पूरे प्रदेश के अंदर तबाही और हाहाकार मचा हुआ है। कहीं पर फर्जी दंगे हो रहे हैं तो कहीं पर एनकाउंटर किया जा रहा है। महिलाओं से दुर्व्यवहार हो रहा है। अराजकता बढ़ती जा रही है।त्रिपाठी ने कहा कि इसके बाद भी सरकार चुप है। सरकार के इशारे पर पुलिसकर्मी ही उत्पीड़न करने में लगे हैं। इसके विरोध विधानसभा का घेराव किया जाएगा। त्रिपाठी ने कहा कि विपक्ष के सभी नेताओं की जिम्मेदारी है कि वह सरकार की नीतियों के खिलाफ होने वाले विधानसभा घेराव में सहयोग करें।त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सारा काम गुजरात के ठेकेदारों को दिया जा रहा है। जो काम पहले लोकल ठेकेदारों को दिया जाता था, वह अब गुजरात के लोगों को दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में गुजरात की कंपनियों में पूरा एकाधिकार कर रखा है। ऐसे में काम की गुणवत्ता प्रभावित होना सभाविक है। क्योंकि, यह कंपनी यहां किसी भी तरह से काम करके लौट जाएंगी। फिर उन्हें पकड़ना मुश्किल होगा।योगी आदित्यनाथ की सरकार आज हर विषय पर असफल हो चुकी है। चाहे वह किसान का मुद्दा हो। युवाओं की बेरोजगारी का मुद्दा हो।त्रिपाठी ने कहा कि देवरिया जिले से मेरे नेतृत्व में 500 कार्यकर्ता विधानसभा घेराव में सम्मिलित होंगे।
More Stories
जांच करने गए मीटर परीक्षक से मारपीट
नेशनल एवार्ड समारोह कर युवा जनकल्याण समिति ने रचा इतिहास
हीरक जयंती वर्ष में आर्टिस्ट इन रेजीडेंस योजना शुरू करेगा गोविवि