बैठक कर बनाई 18 को विधानसभा घेराव की रणनीति
सलेमपुर,देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। आगामी 18 दिसम्बर को लखनऊ में कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर होने वाले विधानसभा घेराव की रणनीति तय करने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव बदरे आलम के नेतृत्व में बैठक किया। इस दौरान सम्बोधित करते हुए बदरे आलम ने कहा कि आज लोकतंत्र व संविधान खतरे में है, इसके रक्षा के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता 18 दिसम्बर को विधानसभा का घेराव करेंगे।जनपद से भारी संख्या में कांग्रेसी ट्रेन व बस से लखनऊ जाएंगे। कांग्रेस के निवर्तमान जिला महासचिव डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने कहा कि आज प्रदेश में आमजन की हालत बहुत ही खराब है।जनता को उसके मौलिक अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। महंगाई बेकाबू हो गई है।आज सरसों तेल व दाल लोगो के थाली से गायब हो गई है।भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो गई है। सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र के नेता दीनदयाल प्रसाद ने कहा कि डॉ आंबेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान को बदलने की साजिश रची जा रही है।कांग्रेसी इसको सफल नहीं होने देंगे। निवर्तमान जिला महासचिव वशिष्ठ मोदनवाल ने कहा कि आज सबसे ज्यादा परेशान नौजवान, किसान व मध्यम वर्ग के व्यापारी हैं। अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला चेयरमैन इस्लाम खान ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय का हित केवल कांग्रेस के हाथों में ही सुरक्षित है। बैठक को लालसाहब यादव,द्वारिका नाथ तिवारी, डॉ नरेन्द्र यादव, मनोज पांडेय,सत्यम पांडेय, सुच्चन खान,दीपक कुमार, राज पटवा,परमानन्द प्रसाद,डॉ याहिया अंजुम, जफर मुर्तजा, डॉ इम्तियाज, राकेश कुमार आदि ने सम्बोधित किया।
More Stories
देवरिया के ताइक्वांडो के खिलाड़ियों ने लहराया परचम
वन स्टॉप सेंटर का हुआ निरीक्षण
डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव डेवलपमेन्ट कमेटी की बैठक संपन्न