
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सोनालाल पुत्र श्रीराम प्रसाद की वार्ड नंबर 12 परशुराम धाम सलेमपुर के मूल निवासी है ।इनकी दुकान एस एल ट्रेडर्स नाम से है यह दुकान कोका कोला हब आवरंगाबाद सलेमपुर में स्थित है ।इनके द्वारा दुकान रात 10 बजे के आश पास बंद कर घर चले आए । फिर आज सुबह जब 7 बजे अपने दुकान पर पहुंच दुकान खोला तो अंदर का नजारा देख सन् रह गए । दुकान से टीवी ,लैपटॉप,कैमरा सेटअप बॉक्स,प्रिंटर,दस से बारह हजार नगद गायब था । इसके पश्चात इनके द्वारा सलेमपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है ।
More Stories
किराए के मकान में बुजुर्ग दंपति का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
विश्व जनसंख्या दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन
असलहे के बल पर 42 हजार रुपया, मोबाइल व लैपटाप लूटकर