Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशझोपड़ी में टाट की गुदड़ीं नहीं

झोपड़ी में टाट की गुदड़ीं नहीं

जी हाँ, चाय का समय हो गया है,
संगीत साधना,गीत लिख गया है,
आराध्य सरगम है, तार सुगम हैं,
टंकार मधुर है और स्वर संगम हैं।

तापमान निरा नीचे गिर रहा है,
हाड़ कँपाती थरथराती सर्दी है,
शीतल मलय भी तेज बह रही है,
तब चाय काफ़ी काम कर रही है।

जिनके तन ढके, वे चाय पी रहे हैं,
जिनके तन आवरणहीन नग्न हैं,
उन्हें तो न चाय न काफ़ी नसीब है,
उनकी ओर देखो, वे कितने ग़रीब हैं।

तन में वस्त्र नहीं, आँते सिकुड़ रहीं,
अलाव कहाँ हैं, कहीं भी जलते नहीं,
आदित्य महलों में सत्ताईस मंजिलें,
झोपड़ी में टाट की गुदड़ीं भी नहीं।

कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments