भारी बारिश ने खोल दी नगर पंचायत जरवल की पोल
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)जरवल नगर पंचायत के मुख्य मार्केट गल्लामडी वाली गली में दो दिनों से लगातर बारिश के चलते गल्ला मंडी वाली गली में नालिया के ऊपर बह चला गंदा पानी लोगों का रोड़ पर निकलना हुआ मुश्किल। राहगीरों के चलने के जगह पुरी रोड पर बह रहा गंदा पानी जिससे सभी दुकानदारों में भारी रोष।
भारी बारिश से गलियों में पानी भरने से लोगों का बाहर निकलना दूभर जरवल के गल्ला मंडी वाली गली में बारिश में हालात ऐसे हो गए हैं कि गलियों में पानी भरने की वजह से लोगों को घरों में ही कैद होना पड़ा है।ज़बर्दस्त जलभराव की वजह से कई लोग चोटिल भी हो गए हैं।नाले चोक होने से सड़कों पर पानी
शहर में नाला सफाई पर नगर निगम ने लाखों रुपये खर्च कर दिए। इसके बाद भी शहर जलभराव से मुक्त नहीं हो सका। बड़े-बड़े दावे करने वाले अधिकारियों से लेकर!जनप्रतिनिधियों के दावों की पूरी तरह से पोल खुल गई।कैसे हालात होंगे आप खुद समझ सकते हैं। यह तस्वीर बोलती है।
व्यापारी मुमताज राइनी, ध्रुप यज्ञसैनी, नीरज गुप्ता गोकर्ण नाथ पाठक, वीरेंद्र वर्मा, दुर्गेश गुप्ता, आदि लोगों में भारी आक्रोश।
More Stories
देवरिया बेटी स्नेहा ने आईएसएस परीक्षा में लहराया परचम, देश भर में 24वां रैंक
चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाए जाने एवं रैन बसेरे का किया निरीक्षण
नही रही उर्मिला देवी, क्षेत्र में शोक