June 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मानवता का मिसाल बने उपनिरीक्षक गिरे पर्स को रुपए के साथ किया वापस

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस ऑफिस पर तैनात जनता दर्शन प्रभारी ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए गायब पर्स फरियादी को किया सकुशल वापस। सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर खोराबार रानीडीहा निवासी संजीव कुमार कसौधन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपने लेन देन जैसे समस्याओं के समाधान करने की गुहार लगाने पहुंचा था । पुलिस कार्यालय के बाहर फरियादी का पर्स गिर गया, अभी पर्स पर किसी और व्यक्ति की नजर पड़े उससे पहले पुलिस ऑफिस पर तैनात जनता दर्शन प्रभारी उपनिरीक्षक जय शंकर दुबे की नजर पड़ गई, दुबे ने तत्परता दिखाते हुए प्रार्थना पत्र पर पड़े मोबाइल नंबर के आधार पर फरियादी को फोन कर मिले पर्स में मौजूद एटीएम कार्ड पैन कार्ड आधार कार्ड नगद 5000 संजीव कुमार कसौधन को सम्मान के साथ वापस करने का काम दुबे द्वारा किया गया। इस सराहनीय कार्य से पुलिस ऑफिस के जवानों ने गौरवान्वित महसूस किया। कसौधन अपना 5000 नगद सहित पर्स में मौजूद आधार, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड पाकर फुले समा रहे थे, कसौधन ने कहा कि गोरखपुर पुलिस को हमारा पर्स मिला था इस लिए हमे पर्स मिल गया। इसी तरह सभी पुलिस वालों को अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए जिससे पुलिस पर विश्वास सदा आम जनता की बनी रहे।