भाटपार रानी देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) भाटपार रानी तहसील क्षेत्र स्थित बनकटा थाना क्षेत्र में गुरुकुलम् इंटरनेशनल स्कूल, इंगुरी सराय, बनकटा में 27 नवम्बर बुधवार को प्रबंधक अंकित कुमार के नेतृत्व में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेजर रजनीश कुमार द्वारा माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मुख्य अतिथि का सम्मान गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया। जबकि इस अवसर पर नवनिर्वाचित विद्यालय की कप्तान राजनंदनी सिंह, उप कप्तान सौम्या वर्मा , एवं विद्यालय में स्थित कलाम सदन के कप्तान के रूप में सत्यम वर्मा, जबकि ध्यानचंद सदन से कप्तान आकिब अंसारी, व टैगोर सदन से कप्तान आनंदी सिंह , तथा राजेंद्र सदन से कप्तान अंकित कुमार और क्रीडा कप्तान मोहम्मद शाहिद सहित सभी कक्षा के नायक एवं उपनायक को मुख्य अतिथि द्वारा बैज पहनाने के उपरांत शपथ दिलाकर पदभार सौंपा गया है। वहीं इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंध निदेशक मिहिर कुमार मल्लिक सहित सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों की मौजदूगी कार्यक्रम के दौरान बनी रही है।
More Stories
शराब की तस्करी में आधा दर्जन से अधिक गिरफ्तार
डीएम ने विद्युत विभाग के योजनाओं की समीक्षा बैठक की
संरक्षित रेल संचलन सुनिश्चित करने के लिए सेफ्टी निरीक्षण