April 26, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सगे चाचा ने किया रिश्ते को तार तार

लार/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
जिले के लार थाना क्षेत्र से रिश्ते को शर्मशार करने वाली घटना का खुलासा हुआ है । यह घटना 21 मार्च 2025 को सुबह घटी जब लड़की रोजमर्रा के समान लेने घर से निकली थी । इस घटना ने समाज में व्याप्त नैतिकता पर भी सवाल खड़े कर दिए है । वैसे लार पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए इस घटना को अंजाम देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिए है ।
लार थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को उसकी मां ने गांव के ही एक दुकान पर कुछ समान लाने के लिए भेजा था अभी युवती दुकान पर जाने के लिए निकली ही थी कि युवती का सगा चाचा पीछे से आया और गांव में स्थित हॉस्पिटल के पास बात करते हुए ले गया और वहां जाने के बाद युवती को हॉस्पिटल के अंदर ले जाकर युवती के साथ दुष्कर्म किया ।इसके पश्चात युवती को वही छोड़ कर वहां से चला गया डरी सहमी युवती कैसे भी घर पहुंची और अपनी मां से अपने साथ हुए आप बीती को बताया युवती की मां ने तत्काल घर की बात होने लोक लाज के डर से किसी को कुछ कहने से मना किया लेकिन बाद में इस घटना की सूचना लार पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रार्थना पत्र के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली और आरोपी चाचा अजय कुमार उर्फ मोटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी से पूछ ताछ कर रही है घटना स्थल का निरीक्षण पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों ने भी किया और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर न्याय संगत कार्यवाही का भरोसा दिलाया ।