
सीएम ने किया 1500 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के ऐतिहासिक बाबा तामेश्वरनाथ धाम पधारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान शिव का दर्शन-पूजन के पश्चात ₹ 1500 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक का वितरण किया।
बाबा पावन धरा को नमन करते हुए उन्होंने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारा देश बदल चुका है। हम नए भारत का हम दर्शन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विकास और विरासत की यात्रा एकसाथ चल रही है। 2047 तक भारत विश्व की सबसे बड़ी ताकत बनेगा। इसके लिए जमीन स्तर पर काम किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे पास वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर है और रेलवे का सबसे बड़ा नेटवर्क यूपी में है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, विधान परिषद सदस्य संतोष सिंह, विधायक गण अनिक कुमार त्रिपाठी, अंकुर राज तिवारी व गणेश चौहान, पूर्व सांसद गण अष्टभुजा शुक्ला, इंद्रजीत मिश्रा, ई प्रवीण निषाद, पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल, युवा भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी, प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम, जिलाध्यक्ष नीतू सिंह, जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम, चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉ. केसी पाण्डेय, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद, राजेश प्रकाश मिश्रा, एमएलसी प्रतिनिधि ई, सुधांशु सिंह, गौरव निषाद, ई. अरुण गुप्ता, अत्रेश श्रीवास्तव, अनिरूद्ध निषाद, अमर राय, नागेन्द्र भारती, शतीश मौर्य, नागेन्द्र कुमार समेत हजारों लोग उपस्थित रहे।
More Stories
भीमहर गांव में महिला से मारपीट, पति सहित कई पर गंभीर आरोप
ब्रेकिंग नदी में डूबने से तीन युवको की दर्दनाक मौत
सिकंदरपुर थाना गेट के सामने आग लगने से दो दुकानों में भीषण नुकसान, हजार से अधिक की संपत्ति जलकर राख