June 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शादी के ठीक पहले फंस गए दरोगा जी,उनके ही थाने में उनके विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा

दरोगा के साथ ही एक सिपाही और गांव के अन्य चार लोगों पर भी मुकदमा

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) जनपद के घोसी कोतवाली में तैनात दरोगा जी के ऊपर शादी के ठीक पहले ही एफआईआर दर्ज हो गया। इनके साथ ही एक सिपाही और गांव के अन्य चार लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। आज रविवार को ही दरोगा जी की शादी है इस वजह से दरोगा जी फिलहाल अवकाश पर हैं।

दर्ज मुकदमे के अनुसार घोसी कोतवाली क्षेत्र के पकड़ी बुजुर्ग निवासी फूला देवी पत्नी जितेन्द्र निषाद ने बताया कि कुछ लोगों ने उसके पति के खिलाफ 2022 में मुकदमा दर्ज कराया है। लेकिन वह इस मामले में कोर्ट से अग्रिम जमानत कराकर सभी पुलिस अधिकारियों को डाक द्वारा सूचित किया गया था।
आरोप लगाया कि इसके बाद भी घोसी कोतवाली के तैनात उपनिरीक्षक सूरज सिंह अपने हमराही एक सिपाही के साथ गांव के विपक्षी शिवकुमार यादव, रामप्रसाद यादव, रामाप्रताप और मनोज निषाद के प्रभाव में आकर बीते 23 अप्रैल मेरे पति जितेन्द्र निषाद को गिरफ्तार कर ले गए। इस दौरान वह बचने की कोशिश में ताल में कूद गए। उसके बाद उसे वापस निकालकर पिस्टल तानते हुए पिस्टल के बट्टे से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद उनका उपचार घोसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया जा रहा है। इस मामले में पीड़िता ने घोसी कोतवाली में दरोगा सहित सभी आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी थी, जहां जांच के बाद घोसी पुलिस ने मामले दारोगा, आरक्षी सहित सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।