March 22, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शिव परिवार की महिमा अद्भुत

सदा सामंजस्य बिठाते शिव हैं,
प्रेम की राह दिखाते शिव हैं।
नन्दीगण शिव जी के वाहन,
सिंह शिवप्रिया माँ के वाहन।

नाग गले में शिव के रहते,
श्री गणेश के मूषक वाहन।
संग सदा सब शिव के रहते,
है मयूर कार्तिकेय का वाहन।

शिव परिवार की महिमा अद्भुत,
साम्ब सदा शिव हैं परमेश्वर।
चन्द्रमौलि, श्री नीलकंठेश्वर,
ओंकारेश्वर श्री जनकल्यानेश्वर।

शिव सोमनाथ, शिव केदारनाथ,
काशी विश्वनाथ, शिव बैजनाथ।
त्रयम्बकेश्वर शिव, नागेश्वर शिव,
मल्लिकार्जुन शिव, रामेश्वरम शिव।

घुषणेश्वर शिव, महाकालेश्वर शिव,
शिव ओंकारेश्वर, भीमाशंकर शिव,
बारह ज्योतिर्लिंग शिव के स्थापित,
जन कल्यानेश्वर, मनकामेश्वर शिव।

अमरनाथ शिव, बुद्धेश्वर शिव,
भौंरेश्वर शिव, जगतनाथ शिव,
गढ़मुक्तेश्वर शिव, हरिद्वार शिव,
दक्षिणेश्वर शिव, ईशाननाथ शिव।

शिव रात्रि में रुद्राभिषेक कर,
शिव जी का शृंगार करें हम।
भक्ति भाव से पूजन करके,
शिवरात्रि का वृत रखें हम।

शिव की कृपा बरसे हम सब पर,
आदित्य कहें जोड़ दोऊ कर,
शिव की महिमा शिव ही जाने,
शिव ही सत्य हैं, शिव ही सुंदर।

  • डा. कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’,
    ‘विद्या वाचस्पति’