मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)l कांदिवली पश्चिम, धानुकरवाड़ी, लालजी पाड़ा, लिंक रोड, स्थित वेलफेयर सेंटर में ‘यदु यादव कोश’ पारिवारिक परिचय पत्रिका द्वारा आयोजित मेधावी छात्रों का सम्मान हर्षोल्लाष के साथ संपन्न हुआ।
गौरतलब है कि ‘यदु यादव कोश’ पारिवारिक परिचय पत्रिका पिछले आठ वर्षों समाज मेघावी छात्रों को सम्मान करते आ रही है। हर साल की तरह इस साल भी समारोह में छात्रों व छात्राओं को मेडल, सर्टिफिकेट, कलाई घड़ी, दीवाल घड़ी, स्मार्ट फोन के साथ नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता मा. भाजपा नगरसेवक कमलेश यादव, मुख्य अतिथि ख़ुशी इंटरप्राइजेज के निदेशक धर्मेंद्र यादव, होटल व्यवसायी
भोला यादव, बी.बी. यादव, समाजसेवी सुनील विक्रमा यादव, समाजसेवी
श्री डॉ. शैलेश बिलगू यादव के साथ डा. आर एन यादव, डा. विनय यादव, एडवोकेट जयराम यादव, मुस्कान के संपादक लल्लन यादव, पत्रकार एस. आर. यादव, सभाजीत यादव, जे पी यादव, मानिकचंद यादव, अवधेश यादव, जगदीश यादव, आचार्य सूरजपाल यादव, दिलीप टी के यादव, महेश यादव, सुक्खु यादव, महेंद्र यादव, फोटोग्राफर बद्री यादव, रवि यादव कवि, अंजली फाउंडेशन के संतोष यादव, शेयर मार्केट किंग विनोद यादव, काशीनाथ यादव इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के
More Stories
देश ने अमूल्य धरोहर खो दिया – राजा भाऊ सोनटक्के
सहकार सेल महाराष्ट्र के कार्याध्यक्ष दीपक शिंदे का अभिनंदन
एड.कनिष्क साबले प्रदेश युथ रिपब्लिकन के अध्यक्ष नियुक्त