भाकियू ने आंदोलन की दी चेतावनी
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद बहराइच के विकासखंड पयागपुर अंतर्गत विधुत बकाया विल को लेकर पूरे मजरे का कनेक्शन काट दिया गया, जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।भारतीय किसान यूनियन ने 24 घण्टे में कनेक्शन जोड़ते हुये मीटर गड़बड़ी की समस्या को दूर न किये जाने की दशा में वृहद आंदोलन की चेतावनी दी है। विकास क्षेत्र अंतर्गत इमलियागंज के मजरा इश्रीपुरवा में सोमवार को विधुत कर्मियों ने बकाया बिल भुगतान न होने की दशा में सभी घरों से विधुत कनेक्शन काट दिये।ग्रामीण समयदीन,राधे,अनोखी आदि ने बताया कि विभाग की लापरवाही से लोगों के घरों पर लगे मीटर कनेक्शन में भारी गड़बड़ी है,घरों पर लगे अधिकांश विधुत मीटर दूसरे के नाम पर है,जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा पूर्व में ही विधुत कर्मचारियों को अवगत कराया जा चुका है।वावजूद समस्या समाधान के विभाग ने तानाशाही रवैया अपनाते हुये सोमवार को पूरे गांव का कनेक्शन काट दिया,जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष चौधरी राम कुमार वर्मा के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने विधुत उपकेंद्र का घेराव कर एसडीओ अश्वनी पाण्डेय को ज्ञापन सौंपते हुये 24 घण्टे के अंदर विधुत कनेक्शन को जोड़ते हुए मीटर गड़बड़ी जैसी समस्या को दूर करने की मांग की।जिलाध्यक्ष श्री वर्मा ने बताया कि समयांतराल ऐसा नही हुआ तो यूनियन वृहद आंदोलन का रुख अख्तियार करेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होगी।इस सम्बंध में एसडीओ अश्वनी पाण्डेय ने बताया कि कनेक्शन जोड़ने का निर्देश दिया गया है।मीटर गड़बड़ी की समस्या के लिए जिले से डेटा मंगवाया जा रहा है,शीघ्र ही मीटर सही करवाया जायेगा।
More Stories
समसामयिक परिवेश में भारतीय नौसेना की जिम्मेदारियां एवं चुनौतियाँ
अधिग्रहित भूमि के मुआवजे की मांग पकड़ने लगा तूल
डीएम ने जिला क्रीड़ा स्टेडियम में निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश