ब्यावर/राजस्थान(राष्ट्र की परम्परा)l राउमावि सेंदड़ा रोड़,ब्यावर में भारत विकास परिषद के तत्वावधान में शिक्षक दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में विद्यालय की छात्राओं शिक्षक का जीवन निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है, इस विषय पर अपनी कविताएं और भाषण की प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए विद्यालय की बालिकाओं द्वारा राजस्थानी नृत्य किए गए। बालिकाओं द्वारा अपने प्रिय शिक्षक का रोल अदा किया गया और शिक्षकों को श्रीफल,ग्रीटिंग कार्ड और गिफ्ट देकर शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया।समारोह में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष गर्ग साहब, शिक्षाविद जेपी टेलर, एल सी हेडा, भामाशाह अशोक मेवाडा, गौतम कोठारी ,प्रधानाचार्य रमेश चंद्र दाधीच,समस्त विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति रही।भारत विकास परिषद के सदस्यों और भामाशाहों द्वारा विद्यालय के बालक-बालिकाओं को पारितोषिक दिए गए साथ ही विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया गया।
More Stories
रामलीला के पांचवे दिन राम वन गमन का मंचन
ऐसे ही डॉक्टर को भगवान का दर्जा नहीं देते हैं इसके पीछे होते डॉक्टर इमाम हुसैन जैसे डॉक्टर एवं टीम
विद्युत समस्या को लेकर अधिशाषी अभियन्ता को सौंपा ज्ञापन