November 3, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अनियंत्रित बाइक से लगी ठोकर से छात्रा घायल

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत राजापाकड़ में धर्मपुर नहर चौराहा के समीप एक अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से साइकिल से स्कूल जा रही एक पंद्रह वर्षीय छात्रा घायल हो गई। उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना क्षेत्र के ही बरवाराजापाकड़ के बहुरिया टोला निवासी छोटेलाल रजक की कक्षा नौ में पढ़ने वाली 15 वर्षीय पुत्री सपना मंगलवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे साइकिल से गुरवलिया स्थित विद्यालय जा रही थी कि, उक्त गांव में कसया -तमकुही रोड मार्ग पर उक्त चौराहा से सौ मीटर पूरब पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित बाइक ने ठोकर मार दिया। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजन घायल छात्रा को इलाज के लिए ले गए।