
हर हाल में 24 घंटे में कार्यवाही की जानी चाहिए-एसपी
चंदौली(राष्ट्र की परम्परा)
जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे बीती रात अचानक सकलडीहा कोतवाली का औचक निरीक्षण करने जा पहुंचे। थाने में पुलिस कप्तान के अचानक पहुंचने से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान एसपी ने कोतवाल और विभिन्न पटलों को देख रहे पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए काम में सुधार करने की नसीहत दी।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल से कहा कि इलाके में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु दिये गये निर्देश क्रम में हिस्ट्रीशीटरों की सतत निगरानी की जाए। चोरी और नकबजनी जैसे अपराधों का अनावरण तेजी से हो और थाना स्तर पर आने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराया जाये। इसके साथ ही साथ थाने में लम्बित विवेचनाओं, प्रार्थना पत्रों की समयबद्ध जांच व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सहित गैंगस्टर, गुंडा एक्ट से सम्बन्धित अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही की जानी चाहिए।
रात्रि में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा थाना सकलडीहा का औचक निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि थाना स्तर पर आने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराया जाये तथा प्राप्त होने वाली शिकायतों की कार्यवाही के सम्बन्ध में प्रतिदिन समीक्षा करें। आइजीआरएस व जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के डिफाल्टर से पूर्व की स्थिति में समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सभी संबंधित को निर्देशित करें, ताकि कोई लापरवाही न हो।
कोतवाली इलाके में चोरी व नकबजनी सम्बन्धित घटनाओं में घटनास्थल का निरीक्षण करें। साथ ही महिला सम्बन्धी अपराधों में त्वरित कार्यवाही करें। बाजारों व अन्य जगहों से वाहन चोरी वाले स्थानों को चिन्हित कर आसपास सीसीटीवी कैमरा लगवाने की पहल करें।साथ ही माफियाओं को चिन्हित करें एवं उनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट कि कार्यवाही करें।
कप्तान ने कहा कि इलाके में घरों व दुकान में चोरी या नकबजनी के मौके का निरीक्षण जरूर किया जाए। हर हाल में यह कार्रवाई 24 घंटे में की जानी चाहिए।
थाना क्षेत्र में गौकशी, गौ तस्करी, अवैध शराब निर्माण, शराब तस्करी आदि अवैध कार्य होते पाये गए तो कार्यवाही करें। हिस्ट्रीशीटर, टॉप टेन सूची में शामिल अभियुक्तों की सतत निगरानी व उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही तथा जिला बदर अभियुक्तों के जनपद में निवासित पाए जाने पर त्वरित कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिए गए।
शासन के निर्देशानुसार चिन्हित अपराधों में दोषियों को न्यायालय से सजा दिलाए जाने हेतु चलाए जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत अभियोजक व मानिटरिंग सेल द्वारा समन्वय बना प्रभावी पैरवी कर दिलाई जाए अधिकतम व अविलंब सजा करायी जाये।
More Stories
सावन महीने में मनाये जाने वाले प्रमुख त्योहार और उनके महत्व
गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री योगी ने किया यात्रा का उद्घाटन
शातिर अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा, पैर में लगी गोली