
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l नगरपालिका परिषद बरहज में मच्छरों के प्रकोप से लोगो को सुरक्षित रखने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर नगर के कई वार्डो में नगरपालिका कर्मचारी शम्भूदयाल भारती के नेतृत्व में दवा छिड़काव प्रारम्भ किया गया।
बढ़ रहे मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए शम्भूदयाल भारती के नेतृत्व में नपा कर्मियों द्वारा नगर के मुख्य सड़क, बाबा राघवदास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,सरयु घाट,रुद्रपुर रोड, पैना रोड , सूरदास कुटी सहित आदि स्थानों पर छिड़काव किया गया। और नगर की जनता से अपील किया गया कि अपने घर व नगर को स्वच्छ बनाये रखे।
स्वच्छ रहे, स्वस्थ रहे।
More Stories
दो बाईकों की टक्कर में एक की दर्दनाक मौत,दूसरा गंभीर
आग की आगोश मे दर्जनों फूस के मकान जल कर राख ,दो दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत
08 वर्षो में प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास सहित आधारभूत सुविधाओं के विकास को मिली गति: डॉ. संजय निषाद