संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)।जिले के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की रात सर्पदंश की दो दर्दनाक घटनाओं ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। अलग-अलग गांवों में जहरीले सर्प के डंसने से दसवीं के छात्र और एक नवविवाहिता महिला की मौत हो गई। दोनों को जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही दोनों की सांसें थम गईं।
🌾 खेत लौटते समय छात्र को डंसा सर्प
खलीलाबाद क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी अंश प्रताप सिंह (15), पुत्र स्वर्गीय देवेंद्र प्रताप सिंह, दसवीं के छात्र थे। शुक्रवार की शाम वह खेत में खाद डालने गए थे, तभी अचानक उनके दाहिने हाथ की उंगली पर जहरीले सर्प ने काट लिया।
रात करीब 11 बजे जब अंश की तबीयत बिगड़ने लगी, तब उन्होंने घटना की जानकारी घरवालों को दी। घबराए परिजन तत्काल उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर बताते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया — रास्ते में ही अंश ने दम तोड़ दिया।
तीन माह पहले ही पिता के निधन के बाद अब बेटे की मौत से मां शकुंतला सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद ग्रामीणों की आंखें नम थीं, वातावरण शोकाकुल हो उठा।
🏠 नींद में सर्पदंश की शिकार बनी महिला
दूसरी घटना राउतपार गांव की है। यहां के देवेंद्र पांडेय की पत्नी नेहा पांडेय (24) शुक्रवार रात घर में सो रही थीं, तभी उन्हें सर्प ने डंस लिया।
परिजन घबराकर उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत में उन्हें भी गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
दुर्भाग्य से, रास्ते में ही नेहा की भी मौत हो गई।
एक ही रात में दो परिवारों के उजड़ जाने से पूरे इलाके में मातम और भय का माहौल है।
⚠️ ग्रामीणों में भय, प्रशासन से सर्पदंश उपचार केंद्र की मांग
लगातार बढ़ रहे सर्पदंश के मामलों से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे एंटी-स्नेक वेनम और आपातकालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
ये भी पढ़ें –⚡ “बागापार फीडर बना खतरे का जाल — लटकते तार और झुके पोल से मंडरा रहा मौत का साया”
ये भी पढ़ें –बोकारो की सबसे कम उम्र की महिला मुखिया 3 दिन से लापता, कहां गयीं सपना कुमारी?
ये भी पढ़ें – काशी में आफत की बारिश: 136 साल का रिकॉर्ड टूटा, BHU में जलभराव से ऑक्सीजन वाहन फंसा, इमरजेंसी में घुसा पानी
ये भी पढ़ें –रफ्तार का कहर: आगरा-दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक हादसा, कैंटर-ट्रक की टक्कर में चार की मौत, एक गंभीर
ये भी पढ़ें दार्जिलिंग में भारी बारिश से तबाही: भूस्खलन और पुल टूटने से सात लोगों की मौत, कई इलाकों में जनजीवन ठप
