
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
चंदौली (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के पिपरी गांव निवासी हेड कांस्टेबल सत्येन्द्र कुमार गोंड का बुधवार को वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। सत्येन्द्र कुमार गोंड वर्तमान में जौनपुर के शाहगंज कोतवाली में कार्यरत थे और 10 दिन पूर्व ही छुट्टी लेकर घर आए हुए थे। अचानक हुई मौत से पूरा परिवार सदमे में हैं,खबर फैलते ही गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह सत्येन्द्र की तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके उपरांत आनन – फानन में परिजनों ने सत्येन्द्र को वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान सत्येन्द्र का निधन हो गया। यूं अचानक हुई मौत से सभी परिजन सदमे में हैं। मृतक की पत्नी प्रियंका और माता विद्यावती देवी का रो – रो कर बुरा हाल रहा।
सत्येन्द्र के परिवार में पिता भगवान दास, माता विद्यावती देवी, पत्नी प्रियंका और दो बच्चे लकी और युवराज हैं, इनके अलावा सत्येन्द्र के छोटे भाई धर्मेन्द्र कुमार भी आजमगढ़ में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं।
More Stories
भीमहर गांव में महिला से मारपीट, पति सहित कई पर गंभीर आरोप
ब्रेकिंग नदी में डूबने से तीन युवको की दर्दनाक मौत
सिकंदरपुर थाना गेट के सामने आग लगने से दो दुकानों में भीषण नुकसान, हजार से अधिक की संपत्ति जलकर राख