कोपागंज/मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय क्षेत्र के बउरहवा बाबा शिव मंदिर, पुराना कोपा पर श्रीमद्भागवत कथा व विष्णु महायज्ञ का आयोजन 12 नवम्बर से किया जा रहा है जो 18 नवम्बर तक चलेगा। जिसमें रोजाना सायं 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा होगी तथा 18 नवम्बर को प्रसाद वितरण होगा। श्रीमद्भागवत कथा के प्रारम्भ के लिए मंगलवार को सुबह श्रीबउरहवा बाबा शिव मंदिर से एक शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई। शोभा यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु महिलायें कलश लेकर चल रही थी। जो थाना, भरत मिलाप, चौक होते हुए पुनः मंदिर पहुँच गयी। वहाँ धार्मिक विधिविधान से धर्म विद्वानों ने पूजा अर्चना किया। इस धार्मिक आयोजन में कथावाचक उत्तमदास, काशी, यज्ञाचार्य आचार्य अमन शुक्ल काशी, विद्या मार्तण्ड अरविंद स्वामी, महंत सुजीत दास महाराज अयोध्या, दिव्यलोचन पाण्डेय देवरहवा बाबा आश्रम वाराणसी, संत शाश्वत दास महाराज हनुमान गढ़ी अयोध्या आदि लोग आये हैं। कार्यक्रम के संरक्षक अभिषेक महाराज ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत कथा में पहुंचने का आग्रह किया है।
More Stories
लोकतंत्र व संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेसी उतरेंगे सड़क पर – बदरे आलम
यूपी में कांग्रेस इस बार विधानसभा सत्र के दौरान ताकत दिखाने की तैयारी मे।
किराए के मकान में रहने वाले 26 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या