चंडीगढ़ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। चंडीगढ़ के सेक्टर 40 में दीपावली की सुबह एक सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है। त्योहार के माहौल में इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। एक युवक ने अपनी मां का गला काटकर हत्या कर दी।
मृतका की पहचान सुशीला नेगी के रूप में हुई है। आरोपी मृतका का छोटा बेटा रवींद्र उर्फ रवि है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, रवि यूनिवर्सिटी में काम करता है और मानसिक तौर पर परेशान बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें – हांगकांग एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा: लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसला कार्गो विमान, 2 की मौत
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है और हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
मृतक परिवार मूल रूप से गढ़वाल का रहने वाला है। त्योहार के दिन हुई इस वारदात ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।
यह भी पढ़ें – टैरिफ विवाद का असर: अमेरिका को भारत का निर्यात घटा, 24 देशों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
