
मोतिहारी/बिहार(राष्ट्र की परम्परा)
पताही प्रखंड से होकर गुजरने वाली बागमति नदी का जायजा पकड़ीदयाल एसडीओ अविनाश कुमार ने गुरुवार को लिया,उन्होंने नवनिर्मित तटबंध का निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने नवनिर्मित तटबंध पर बने रेन कट को मिट्टी से भरने और बांध के दोनों तरफ फटा बोरा को बदलने का निर्देश विभाग के जेई को दिया। निरीक्षण के क्रम में एसडीओ कुमार ने बताया कि सभी तटबंध पूरी तरह से सुरक्षित है, फिलहाल जलस्तर में गिरावट जारी है लगातार जलस्तर व तटबंध पर निगरानी रखी जा रही है,बाढ़ को लेकर प्रशासन के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है,वही एसडीओ ने देवापुर में बाढ़ आश्रम स्थाल को देखा इस दौरान उन्होंने उक्त स्थाल में टैब,फर्श,चापाकल, बिजली,बल्ब लगाने को लेकर स्थानीय मुखिया को निर्देश दिया,कहा की दो दिन के अंदर बाढ़ आश्रम स्थाल का रिपेयरिंग का कार्य शुरू कर दे।
निरीक्षण के दौरान एसडीओ के साथ बीडीओ सम्राट जीत और सीओ नाजनी अकरम भी उपस्थित रहे।
More Stories
बिहार दिवस पर बच्चों और शिक्षकों को मिला अनमोल उपहार
बिहार दिवस-2025 की तैयारियों एवं सफल संचालन को लेकर शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति
आग लगने से तीन घर जलकर राख, खाना बनाने के दौरान लगी आग