April 24, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्कूल चलो अभियान: रैली निकाल शैक्षिक सत्र 2025-26 की शुरुआत

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले में शैक्षिक सत्र 2025-26 की शुरुआत “स्कूल चलो अभियान” की रैली के साथ हुई। यह रैली प्राचार्य डाइट धीरेंद्र त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी जनार्दन यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई। लगभग 500 बच्चों ने इस रैली में भाग लिया और लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि हमारा लक्ष्य शत-प्रतिशत साक्षरता दर प्राप्त करना है। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से सहयोग करने का आह्वान किया। प्राचार्य डाइट ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए और शिक्षा के महत्व पर बल दिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक अंकुर राज तिवारी और विशिष्ट अतिथि के रूप में जगत जायसवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को नि:शुल्क पाठ पुस्तिका का वितरण भी किया गया।