
हरैया/बस्ती (राष्ट्र की परम्परा)। सामाजिक संस्था पहल एक सोच फाउंडेशन,बस्ती की ओर से जिले के हरैया विकास खंड के गाजीपुर गांव में आयोजित जागरूकता शिविर में पंचायत की पढ़ी लिखी बेरोजगार महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने और ग्रामीण महिलाओं को साक्षर करने के प्रति जागरूक किया गया।
संस्थाध्यक्ष प्रमिला निषाद ने पढ़ी लिखी बेरोजगार महिला सदस्यों को अपने निजी कारोबार को बढ़ावा देकर जीवन संवारने की सीख दी।
उन्होंने कहा कि आज के समय में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से कम नहीं हैं। अगर पुरूष अपना तथा परिवार का गुजारा चलाने के लिए निजी कारोबार तथा स्वरोजगार को बढ़ावा दे सकते हैं। तो महिलाएं भी इन्हीं व्यवसायों को अपना घर गृहस्थी जीवन सुखद बना सकती है।
उन्होंने कहा कि फाउंडेशन द्वारा ग्रामीण महिलाओ का जीवन संवारने के लिए कई प्रकार के स्वरोजगारों के प्रति जागरूकता का प्रसार किया जा रहा है। यही नहीं ट्रस्ट द्वारा आने वाले समय में अनेक प्रशिक्षण केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे। इसके द्वारा ग्रामीण युवाओं, युवतियों और महिलाओं को स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार के प्रशिक्षण भी दिए जा रहे हैं। प्रशिक्षण के माध्यम से उनको अपने मनपसंद रोजगार को चुनने में मदद भी की जाएगी।
ग्रामीण अंकिला सिंह के आवास पर आयोजित जागरूकता शिविर में प्रमुख रूप से वंदना शर्मा, नेहा सिंह, मीनाक्षी देवी, लक्ष्मी देवी, विजया कुमारी, पूजा शर्मा, गौरव कुमार अनेक लोग उपस्थित रहे।
More Stories
योगी सरकार में सुदृढ़ हो रहे नदियों के तटबंध बाढ़ से बचेंगे गांव
खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जगदीशपुर में पनीर की छापेमारी मिले चार नमूने
भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद