
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा )पाक पुरस्कृत आतंकवाद का सफाया करने का दृढ़ निश्चय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने किया है। उसी के तहत सिंदूर ऑपरेशन के द्वारा कश्मीर में आतंकवादियों के अनेक ठिकानों को ध्वस्त किया गया। और पहलगाम हमले का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया। और अब पाक अधिकृत कश्मीर को भारत अपने कब्जे में ले ऐसा प्रतिपादन केंदीय मंत्री रामदास आठवले ने किया है। इसी के तहत रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की ओर से चेंबूर डॉ बाबासाहेब आंबेडकर उद्यान से दादर के चैत्यभूमि इंदु मिल तक भारत जिंदाबाद यात्रा निकाली गई। इस यात्रा का इंदु मिल के पास सभा में रूपांतर हो गया। इस दौरान उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले ने किया।
बता दें कि तिरंगा यात्रा की शुरुआत चेंबूर के डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर उद्यान से शुरू हुई। जहां पर तिरंगा यात्रा का नेतृत्व दक्षिण मध्य मुंबई जिला आरपीआई के डैशिंग अध्यक्ष संजय डोलसे ने किया । इस रैली में प्रमुख रूप से अभिनेता मुकेश खन्ना, रामदास आठवले की पत्नी श्रीमती सीमाताई आठवले अभिनेत्री तृप्ति भोईर, आर पी आई के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश माहतेकर, राज्य महासचिव गौतम सोनवने, मुंबई अध्यक्ष सिद्धार्थ कसारे, जिला अध्यक्ष संजय डोलसे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का समावेश था।
More Stories
ट्रंप के साथ लंच करने जा रहे पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर, भारत को कूटनीतिक झटका? कांग्रेस ने मोदी पर साधा निशाना
पीएम मोदी की ऐतिहासिक क्रोएशिया यात्रा, ईरान-इजरायल युद्ध की घोषणा और भारत-कनाडा संबंधों में प्रगति
ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच 35 मिनट की बातचीत, आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख स्पष्ट