September 13, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भाई बहन के सात्विक प्रेम का पर्व रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया गया

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

सिकन्दरपुर नगर तथा ग्राम्यांचलों में सोमवार को भाई बहन के सात्विक प्रेम का पर्व रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उन के दीर्घायु की कामना की भाइयों ने उपहार देकर बहनों की रक्षा का संकल्प लिया।
सावन माह के पूर्णिमा के दिन मनाए जाने वाला रक्षाबंधन पर्व सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इसको लेकर बहनें बेसब्री से इंतजार कर रही थीं।रक्षाबंधन के दिन कुंवारी बहनों ने अपने घर पर ही भाईयों के कलाई पर राखी बांधा जबकि विवाहिता बहनों ने अपने मायके जाकर भाइयों की कलाई पर स्नेह का धागा बांधकर दीर्घायु होने की कामना की।इस दौरान भाईयों ने उन्हें उपहार दिए तथा उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया।