किसी भी प्रतिष्ठान में नही मिला अनुदानित यूरिया का प्रयोग
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देशों के क्रम में कृषि विभाग, उद्योग विभाग एवं मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम जिला कृषि अधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार यादव के नेतृत्व में जनपद मे इंडस्ट्रियल एरिया स्थित औद्योगिक प्रतिष्ठानों में छापेमारी की। जिसमें मे. गोपाल एग्रो कैटल फीड के यहां से टेक्निकल ग्रेड यूरिया का एक सैंपल लिया गया। इसके साथ-साथ कपिला पशु उद्योग एवं प्राइम एवियन फीड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, कबीर ऑयल मिल्स आदि के औद्योगिक प्रतिष्ठानों में भी अनुदानित यूरिया की जांच की गई। किसी भी प्रतिष्ठान में किसानों के प्रयोग में लाई जाने वाली अनुदानित यूरिया का प्रयोग होते नहीं मिला।
छापेमारी का मुख्य उद्देश्य अनुदानित यूरिया का प्रयोग औद्योगिक प्रतिष्ठानों में न हो इसकी जांच करना था।
ज्ञात हो कि औद्योगिक प्रतिष्ठानों में जैसे पशु आहार बनाने वाली कंपनियां, पेंट, वार्निश, प्लाईवुड आदि संबंधी कार्य करने में कच्चे मटेरियल के रूप में यूरिया का प्रयोग किया जाता है।
उद्योग को औद्योगिक इकाइयों में केवल गैर अनुदानित टेक्निकल ग्रेड यूरिया का ही प्रयोग किया जा सकता है।
छापेमारी के दौरान संयुक्त टीम में मजिस्ट्रेट जनार्दन, उद्योग विभाग से उद्योग विभाग से राहुल , कृषि विभाग के उर्वरक सहायक शक्ति विकास आदि उपस्थित रहे।
More Stories
अनुराग सिंह बने आइडियल पत्रकार संगठन के तहसील अध्यक्ष
गोन्हिया छपरा गांव के बाहर सड़क के किनारे शव मिलने से सनसनी
थल सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर