बघौचघाट (राष्ट्र की परम्परा)
बघौचघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर महुआबारी मे चालिसवां का त्योहार अर्थात चेहल्लुम में मुहर्रम के चालीसवें दिन मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा कर्बला की लड़ाई में शहीद हुए हसन हुसैन के लिए गम में मनाया जाने वाला त्योहार चालिसवां बडे़ ही धुम धाम से मनाया गया।इस दौरान मेंले एवम दंगल का आयोजन भी किया गया।जिसमें प्रदेश के कुशीनगर,देवरिया,आजमगढ, बिहार के शेखपुरा व गोपालगंज बिहार सहित जनपद के विभिन्न स्थान के खिलाड़ियों ने अपना अपना कर्तब दिखाया।जोर आजमाइश किया। वहीं मेले में लाठी व झारी, गदा व आग के गोले मे खिलाड़ियों ने कर्तब दिखाया।मुख्य अतिथि सपा विधानसभा अध्यक्ष फखरूद्दीन खान व सैय्यद मास्टर ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।मेले के आयोजक फैजान मास्टर बबलु खान सुंदर खान, अब्दुल रब ने सभी अतिथियो का जोरदार स्वागत किया।इस दौरान सपा नेता बैजनाथ मिश्रा,जिला महा सचिव मंजूर हसन,वरिष्ठ सपा नेता मुन्ना यादव,डा0 शाकिर अली,मुराद अहमद,मुहम्मद फतेह,पूर्व प्रधान अब्दुल रशीद अंसारी,गुलाम मुस्तफा, हजरत अली,आफताब आलम, आजम अहमद,जावेद खान,खालिद खान,मोहम्मद अली, शाहीद पहलवान,जाविर अली,अमिरूल हसन,डा एनुल हक,इमाम,वसीम,आफताब शेख आदि हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के
More Stories
जे एन सी यू मे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
कांग्रेसियों ने किया जबरदस्त प्रदर्शन
झांकी सहित सुदामा चरित्र की कथा सुन द्रविड़ हुए श्रद्धालु