उतरौला/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)
महंत रामगिरि महाराज द्वारा इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहू अलैहि व सल्लम के विरूध्द आपत्तिजनक अभद्र टिप्पणी पर मुसलमान में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सम्पूर्ण विश्व के मुस्लिम समाज की भावनाओं को आहत करने पर देश भर में विभिन्न इस्लामिक संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और महंत रामगिरी महाराज पर मुकदमा पंजीकृत कर उनके गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। रविवार को भी सुन्नी जामा मस्जिद उतरौला के इमाम मौलाना अख्तर रजा खान के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के दर्जनों लोगों ने तहसील पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र नायक तहसीलदार प्रतिमा मौर्य को दिया। मौलाना अख्तर रजा खान ने कहा कि भारत में शांति, सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास करना हर भारतीय नागरिक का कर्तव्य है। मुस्लिम समाज के लोग लगातार यह सुनिश्चित करने का प्रयास करते रहते है कि भारत में सभी धर्म सम्मान, खुशी, समानता, स्वतंत्रता और न्याय के साथ रहे। लेकिन कुछ आसामाजिक शरारती तत्व साम्प्रदायिक विवाद पैदा करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, धर्म के नाम पर समाज में अशांति पैदा करने और दंगा फसाद कराने की मंशा से काम कर रहे हैं। पिछले 16 को सदगुरु गंगा गिरि महाराज संस्थान सरलाबेट तालुका श्रीरामपुर जिला-अहमदनगर के महंत रामगिरि ने जान बूझकर समाज में फूट पैदा कराने के उद्देश से इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में गुस्ताखी करते हुए आपत्तिजनक बयान व अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। जो कि पूरी दुनिया के मुस्लिम समाज को नाकाबिले बदार्शत है। महंत रामगिरि ने जानबूझ कर समाज में अशांति फैलाने के उद्देश्य से उक्त बयान सोशल मीडिया पर प्रसारित किया है। इस प्रकार का व्यक्ति आक्रामक एवं समाज में कलह पैदा करने का भी इरादा रखता है। ऐसे आपत्तिजनक सामग्री वाले वीडियो समाज में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ कर सामाजिक एवं मानवीय क्षति पहुंचाने के इरादे से बनाए गए हैं। इससे पूरी दुनिया के मुस्लिम समाज आहत एवं आक्रोशित है। विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिससे मुस्लिम समाज मे काफी आक्रोश है। इससे मुस्लिम समाज की भावनाएं आहत हुई है। न्याय सभी का संवैधानिक अधिकार है देश का कानून सभी के लिए बराबर है। तथा किसी को भी यह हक नहीं है की किसी के धर्म गुरु के विरूद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग कर एक समुदाय विशेष कि भावनाओं को ठेस पहुंचाई जाये। ज्ञापन के माध्यम से उतरौला के समस्त मुस्लिम समाज की तरफ से सहदेव महंत रामगिरि के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करके अतिशीघ्र गिरफ्तार करके कानूनी कार्यवाही कराये जाने की मांग की। इस मौके पर मौलाना मोहम्मद नूरुद्दीन इस्माईली , मौलाना रेहान रज़ा ,चौधरी इरशाद अहमद गद्दी,आदिल हुसैन, मोईन अख्तर सिद्दीकी, नबीउल्ला, सलमान, हसीब, गुड्डू समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के
More Stories
अनुराग सिंह बने आइडियल पत्रकार संगठन के तहसील अध्यक्ष
गोन्हिया छपरा गांव के बाहर सड़क के किनारे शव मिलने से सनसनी
थल सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर