Monday, December 22, 2025
HomeUncategorizedप्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में की जम्मू-कश्मीर के युवाओं की खेल...

प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में की जम्मू-कश्मीर के युवाओं की खेल उपलब्धियों की सराहना

सौजन्य से ANI फोटो

नई दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के दौरान जम्मू-कश्मीर के युवाओं की खेल उपलब्धियों को विशेष रूप से रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि बदलते हालात में घाटी के युवा नई ऊँचाइयाँ छू रहे हैं और खेलों में देश का गौरव बढ़ा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने इस दौरान दो अहम उपलब्धियों का जिक्र किया। पहला, पुलवामा में हुए रिकॉर्ड तोड़ डे-नाइट क्रिकेट मैच का, जिसमें बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी ने यह साबित किया कि घाटी का माहौल तेजी से बदल रहा है। उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के एक स्टेडियम में रिकॉर्ड संख्या में लोग इकट्ठा हुए। यहां पुलवामा का पहला डे-नाइट क्रिकेट मैच खेला गया। पहले यह होना असंभव लगता था, लेकिन अब मेरा देश बदल रहा है।”

दूसरा, श्रीनगर की डल झील में आयोजित ‘खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल’ का। प्रधानमंत्री ने इस महोत्सव की सराहना की और इसमें हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों, खासकर रश्मिता साहू और मोहसिन अली से सीधी बातचीत की।

फेस्टिवल में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी मोहसिन अली ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “जब मुझे प्रधानमंत्री का फोन आया तो मैं हैरान रह गया। उन्होंने मुझे बधाई दी और अच्छा प्रदर्शन करते रहने के लिए कहा। उन्होंने मुझसे मिले समर्थन के बारे में पूछा… मुझे बहुत खुशी है कि खेलो इंडिया का आयोजन पहली बार यहां हुआ। हम भारत सरकार के आभारी हैं। प्रधानमंत्री से बात करना मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा था।”

मोहसिन अली ने आगे कहा कि उनका अगला लक्ष्य भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए ओलंपिक में पदक जीतना है।

प्रधानमंत्री के संदेश और खिलाड़ियों की उपलब्धियों ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं में नई ऊर्जा का संचार किया है। विशेषज्ञों का मानना है कि इन पहलों से घाटी में खेलों का माहौल और भी मजबूत होगा और युवा मुख्यधारा से जुड़कर देश-विदेश में अपनी प्रतिभा का परचम लहराएँगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments