January 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

समाज के अंतिम छोर प्रजापति की बेटी एथलीट नेशनल खेलने आज पहुंचेगी रांची

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
विकास खंड तरकुलवा क्षेत्र अंतर्गत गवर्नमेंट विद्यालय नरायनपुर में पढ़ाई कर रही अंकिता प्रजापति पुत्री जितेंद्र प्रजापति एवं प्रेमशिला प्रजापति, छात्रा कंपोजिट विद्यालय नरायनपुर में शिक्षा प्राप्त कर रही है।इनके योगा शिक्षक अवधेश कुशवाहा के अथक प्रयास से कोलाचक की बेटी आज एथलेटिक नेशनल खेलने के लिए रांची झारखंड रवाना हुई।इससे पूर्व सपा जिला उपाध्यक्ष प्रभारी 338 पथरदेवा डॉ विवेक सिंह पटेल ने उनके आवास पहुंचकर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया एवं आगे सफलता के लिए मंगलकामना किया।वही नरायनपुर कंपोजिट विद्यालय के सभी अध्यापकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कंपोजिट विद्यालय के शिक्षकों के अथक प्रयास से आज बिटिया नेशनल खेलने जा रही है।इस मौके पर उपस्थित तरकुलवा ब्लॉक शिक्षक संघ मंत्री एवं एआरपी शिक्षक राजेश सिंह,अवधेश कुशवाहा योगा शिक्षक,खुर्शीद अनवर,चंदन गौतम,आकाश भारती,अंगद चौरसिया,जितेंद्र प्रजापति ने भी बधाई दी।