बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। खेल निदेशालय उ०प्र०, लखनऊ के तत्वावधान में यू०पी० कुश्ती एसोसिएशन, के समन्वय से प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 21 जनवरी तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, मेरठ में किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु समन्वय जूनियर बालक प्रतियोगिता हेतु आजमगढ़ मण्डल की टीम का जनपदीय चयन/ट्रायल्स 09 जनवरी को वीर लोरिक स्पोटर्स स्टेडियम, बलिया में एवं मण्डलीय चयन/ट्रायल्स 10 जनवरी को सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ में प्रातः 10 बजे से किया जायेगा। उक्त चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग करने वाले जूनियर बालक कुश्ती खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। जिले के इच्छुक जूनियर बालक कुश्ती खिलाड़ी इस चयन/ट्रायल निम्न भार वर्ग में- फ्री स्टाइल 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97, 125 किग्रा० एवं ग्रीको रोमन में 55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97, 130 किग्रा० में भाग ले सकते हैं। मण्डल स्तर पर चयनित खिलाड़ी 19 से 21 जनवरी, तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, मेरठ में आयोजित प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
More Stories
टेम्पो पलटने से एक युवक मौत चार हुए घायल
जान हथेली पर रख प्रतिदिन आते जाते हैं सैकड़ों नौनिहाल, जिम्मेदार मौन
पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर मिश्रित पेट्रोल देने वाले गिरोह को पकड़ा, दो गिरफ्तार