June 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

चोरी करने वाले शातिर गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

चंदौली (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के मुग़लसराय कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ट्रेनों और घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोरो के गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से कुल 30 चोरी के मोबाइल फोन और 7600 रुपये नकद बरामद हुए हैं। जब्त मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है। इस बारे में पीडीडीयू नगर क्षेत्राधिकारी राजीव सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अपने शौक पूरे करने के लिए जगह-जगह चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ सामान की चोरी किये थे, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही।